Details
- Prepared from Indian breed cow dung, ghee and pure indian herbs.
- Natural Dhoop to purify the air and your surroundings including your physical and spiritual well-being.
सर्वकामदुघेदेवी सर्वतीर्थाभिषेचिनी।
पावनि सुरभि श्रेष्ठ देवी तुभ्यं नमो नमः।।
पर्यावरणआज न केवल पर्यावरण विषज्ञों के सामने वल्कि मानव मात्र के सामने बहुत गंभीर समस्या है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के कारण हम लोग अपने ही जीवन मे विष घोलते जा रहे हैं। पर्यावरणीय समस्याओं में से प्रमुख समस्या है । ओजोन परत का छिछली होना(छेद होना)और दिन प्रति दिन उसका भड़ना।इ
इस स्तिथि में हम अपने शास्त्रवेत्ताओं से शास्त्रोपदिष्ट पर्यावरण रक्षण और ओजोन संरक्षण में सर्व श्रेष्ठ और सर्व सुलभ उपाय जो प्राप्त होता है।वह यह है कि शुद्ध देशी भारतीय नश्ल की गो माताओं के गोबर से बने हुए उपले (कण्डे) और गो घृत (घी) व शुद्ध ओषधियों (जड़ीबूटी) का सुमिश्रण कर जब हवन ,यज्ञ किया जाएगा तो उस से उठने वाले धुंए से पर्यावरण की शुद्धि व ओजोन परत की चिकित्सा होगी
आज के समय मे दौड़ भाग पूर्ण जीवन शैली में प्रथम तो यज्ञ की विशेषताए ,जैसे कि स्थान चयन सामर्थ्य आचार्य चयन अर्थ व्यवस्था गौ घृत, गौ गोबर आदि सामग्री एकत्रित करने की समस्याओं के कारण यह कार्य कठिन शिद्ध हो रहा है। यज्ञों में अपार जन सहयोग के साथ साथ तन मन धन का भी समर्पण जरूरी है। हालांकि यज्ञ स्वयं नारायण स्वरूप है अतः करणीय है।
- डॉक्टर काउ ब्रांड धूप बत्ती जो कि शुद्ध भारतीय नस्ल की गो माताओं के गोबर गौ घृत एवं शुद्ध जड़ीबूटियों के शुमिश्रण से तैयार पूर्ण प्राकृतिक वातावरण शोधक और शुद्ध है।
- डॉक्टर काउ ब्रांड धूप बत्ती की मन मोहक सुगंध हवन की दिव्य सुगंध के समान है।।
- डॉक्टर काउ ब्रांड धूप बत्ती हवन की तरह ही गृह शुद्धि करती है।
- डॉक्टर काउ ब्रांड धूपबत्ती सस्ती व सहज उपलब्ध है।
- डॉक्टर काउ ब्रांड धूप बत्ती के प्रति दिन प्रयोग के द्वारा घर मंदिर को महका कर एवं आंतरिक ऊर्जा को प्राप्त कर और शास्त्रानुमोदित पर्यावरण शोधन की क्रिया को एक लघु रूप में अपने दैनिक जीवन मे अपनाए और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करें
- डॉक्टर काउ ब्रांड धूप बत्ती लौकिक जीवन को ही नहीं बल्कि पारलौकिक जीवन को उज्वल कर गौ शास्त्र और पर्यावरण की रक्षा करती है।